वेंटिलेटर पर मरीज की मौत के बाद तोड़फोड़ हंगामा- महिला का फोड़ा सिर

प्रयागराज। वेंटिलेटर पर रखे गए मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर मरीज की मौत के बाद भी बिल बढ़ाते रहने के लिए उसे वेंटिलेटर पर रखने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया और इस दौरान की गई तोड़फोड़ में महिला का सिर फूट गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया है।
बृहस्पतिवार को प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में स्थित मंथन हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराए गए मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। हंगामा कर रहे लोगों ने बताया है कि बृहस्पतिवार को पीआरडी के जवान सुनील कुमार के पिता चौबे लाल को तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
डॉक्टरों ने कहा था कि उनके भीतर सांस नहीं है लेकिन वेंटिलेटर पर रखने से उनकी सांस वापस आ जाएगी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उन्हें वेंटिलेटर पर डाल दिया।
परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो चौबे लाल की मौत हो चुकी थी, फिर भी अस्पताल के कर्मचारी चौबे लाल की मौत होना मानने को तैयार नहीं थे। जब शव ले जाने के लिए परिजनों ने डॉक्टर से बात की तो उन्होंने कहा कि इन्हें अभी होश आ जाएगा।
इस पर परिवार के लोगों ने जब डॉक्टर से जांच आदि करने को कहा तो डॉक्टरों ने अपने हाथ पैर नहीं चलाये और केवल पैसे जमा करने की रट लगाए रहे। इस दौरान अस्पताल कर्मियों के साथ परिजनों की बहस भी हुई, इसी बीच कुछ कर्मचारी परिवार की महिलाओं के साथ जब बदतमीजी करने लगे तो मामला मारपीट तक पहुंच गया।
इसी दौरान अस्पताल के एक कर्मचारी ने परिवार की महिला के सिर पर गमला उठाकर मार दिया जिससे सिर फटने से वह लहूलुहान हो गई। इसके बाद गुस्से में आए लोगों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।