दुर्घटना में व्यक्ति की मौत के बाद शव को लेकर दो पक्षों में हुई खींचतान

दुर्घटना में व्यक्ति की मौत के बाद शव को लेकर दो पक्षों में हुई खींचतान

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के खेड़ामैदा गांव में सड़क दुर्घटना में अलावड़ा निवासी एक व्यक्ति की मौत के बाद दसके शव को ले जाने को लेकर मृतक की पत्नी एवं भाई बहन के बीच काफी खींचतान हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलावडा निवासी रामसिंह की एक सडक दुर्घटना मेें मौत हो गयी थी जिसके शव का आज यहां पोस्टमार्टम किया गया। मृतक के शव को लेने के लिए रामसिंह की दोनों बहने, मौसी, चाचा, और भाई पहुंचे इतने में उसकी पत्नी भी अपने लोगों के साथ अस्पताल में पहुंची। मृतक राम सिंह की पत्नी अनीता ने बताया की करीब 20-25 वर्ष से राम सिंह और वह अलग-अलग रह रहे थे क्योंकि गृह कलेश के चलते दोनों में मनमुटाव हो गया था जिस पर रामसिंह अपनी बहन के यहां रह रहा था। और रामसिंह कभी भी उससे और बच्चो से मिलने नही आया। बताया गया कि रामसिंह का शव लेने के लिए उसका पुत्र व उसकी पत्नी पहुंचे और पोस्टमार्टम बाद वह अपने पति राम सिंह के शव को अपने साथ अलवर ले जाने लगी वही परिजनों का कहना था कि जहां संपूर्ण परिवार रहता है जहां जन्म लिया वही इसकी अंतिम संस्कार होना चाहिए लेकिन राम सिंह के शव को लेकर दोनों तरफ खींचतान हो गई और लोगों के द्वारा समझाइश भी की गई लेकिन कई घंटे बाद कोई भी नतीजा नहीं निकला। इसके बाद उसकी पत्नी दबंगई के साथ शव को अपने साथ गाड़ी में अलवर ले गई। इधर कठूमर थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक समुद्र सिंह ने बताया कि मृतक की लाश को लेने के लिए बहन के साथ परिजन आए तो दूसरी तरफ उसकी पत्नी एवं बच्चे भी अपने पिता का शव लेने के लिए आए जिस पर राम सिंह का शव पत्नी एवं पुत्र को सौंप दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top