टक्कर के बाद तेज धमाके के साथ ट्रक एवं ट्राले में आग- जिंदा जला कंडक्टर
कानपुर। प्रयागराज- कानपुर हाईवे पर बेकाबू हुआ ट्रक डिवाइडर तोडते हुए दूसरी तरफ जाकर सामने से आ रहे ट्राले में घुस गया। इस दौरान हुए जोरदार धमाके के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। इस हादसे में ट्राले के कंडक्टर की जिंदा जलकर मौत हो गई है। गंभीर रूप से झलसे ट्राले के ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को महाराजपुर की ओर से दलिया लदा ट्रक प्रयागराज- कानपुर हाईवे से होता हुआ अपनी मंजिल की तरफ जा रहा था। चकेरी थाना क्षेत्र के प्रयागराज- कानपुर फ्लाईओवर पर पहुंचते ही अनियंत्रित हुआ ट्रक हाईवे के मध्य में बने डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में आ रहे ट्राले में जा घुसा।
इस दौरान ट्रक का चालक मौके से भाग निकला, जबकि ट्राले के ड्राइवर और कंडक्टर भीतर ही फंसे रह गए। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और दुर्घटनाग्रस्त हुई दोनों गाड़ियों में आग लग गई धमाके के साथ आग लगने की घटना होते ही आसपास के लोगों ने दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचकर किसी तरह ट्राले के ड्राइवर को बाहर निकाला। लेकिन इसी दौरान गाड़ियों में लगी आग बुरी तरह से भड़क उठी, जिसके चलते राहत कार्य में जुटे लोगों को ट्राले के भीतर फंसे कंडक्टर को बाहर निकलने का मौका हाथ नहीं लग सका।
जिसके चलते ट्राले के कंडक्टर को उतारा नहीं जा सका और उसकी गाड़ी में लगी आग की चपेट में आकर जिंदा ही जलकर मौत हो गई है। जिसकी पहचान राजस्थान के शाहपुर भीलवाड़ा के रहने वाले 18 साल के मोनू प्रजापति के रूप में की गई है। इस हादसे में जख्मी हुए ट्राले के 27 वर्षीय ड्राइवर सांवरिया प्रजापति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंचे फायर फाइटर ने गाड़ियों में लगी आग पर पानी बरसाते हुए बड़ी मुश्किल से काबू में पाया है। पुलिस ने जले ट्राले के भीतर से कंडक्टर के शव को बरामद करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।