टक्कर के बाद ट्रक में हुए ब्लास्ट से लगी आग मे कई गाड़ियां जलकर हुई खाक

अहमदाबाद। हाईवे पर आपस में हुई चार गाड़ियों की टक्कर में ट्रक में हुए ब्लास्ट के बाद लगी आग की चपेट में आकर कई गाड़ियां जल गई है। जानकारी मिलते ही आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने हाईवे पर जल रही गाड़ियों की आग पर काबू पाया है।
बृहस्पतिवार को गुजरात के अहमदाबाद- राजकोट हाईवे पर हुए बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए जा रहे ट्रक का अचानक से टायर फट गया।
टायर फटने से बेकाबू हुआ ट्रक हाईवे से आ जा रही अन्य गाड़ियों से जा टकराया। एक साथ चार गाड़ियों के साथ हुई टक्कर के बाद ट्रक में जोरदार ब्लास्ट हुआ और उसमें आग लग गई।
ट्रक में लगी आग की चपेट में आकर कई गाड़ियां भी जलने लगी। हाईवे पर कई गाड़ियों के जलने से बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद फायरफाइटर आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और हाईवे पर जल रही गाड़ियों की आग पर काबू पाया।
जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। बाद में पुलिस ने आग में जले वाहनों को हटाकर हाईवे के यातायात को सुचारु कराया है।