भिड़ंत के बाद पानी के गड्ढे में गिरे ऑटो पर बालू भरा ट्रक पलटा-7 की मौत

भिड़ंत के बाद पानी के गड्ढे में गिरे ऑटो पर बालू भरा ट्रक पलटा-7 की मौत

पटना। सवारियों को लेकर जा रहा ऑटो बालू लदे ट्रक से हुई टक्कर के बाद सड़क किनारे स्थित पानी भरे गड्ढे में गिर गया। ट्रक भी अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरे ऑटो के ऊपर पलट गया। जिससे ऑटो के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। ऑटो में सवार सात लोगों की मौत हो गई है।

पटना के मसौढ़ी में देर रात हुए दर्दनाक हादसे में बालू लदे ट्रक के साथ ऑटो की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद नियंत्रित हुई दोनों गाड़ियां पानी भरे गड्ढे में गिर गई। हादसा इतना भयंकर था कि नीचे ऑटो था और उसके ऊपर ट्रक। जिससे ऑटो के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

मसौढ़ी- नौबतपुर मार्ग पर धनिचक मोड पर हुए हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों के माध्यम से मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ऑटो के ऊपर पलटे ट्रक को निकाल कर उसके नीचे दबे ऑटो सवार लोगों के शव बाहर निकाले। पुलिस ने हादसे में मौत का निवाला बन सात लोगों के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

मसौढ़ी के एसडीओ वैभव ने बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य चलाते हुए गाड़ी के अंदर फंसे लोगों के शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।

Next Story
epmty
epmty
Top