बागपत की पावन धरा पर चाट युद्ध के बाद अब महिलाओं का महालठ संग्राम

बागपत की पावन धरा पर चाट युद्ध के बाद अब महिलाओं का महालठ संग्राम

बागपत। मामूली सी बात को लेकर महिलाओं के बीच हुई कहासुनी ने घमासान रूप अख्तियार कर लिया। देखते ही देखते महिलाएं अपने घरों से लाठी डंडे निकालकर ले आई और एक दूसरे के ऊपर बरसाने लगी। मारपीट की इस घटना में घायल हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आधा दर्जन महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल बागपत जनपद के दोघट कस्बे की पट्टी तिरोसिया में रहने वाली महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। शुरुआती तू तू मैं मैं और गाली गलौज के बाद मामले ने इस कदर तूल पकड़ा कि दो पक्ष की महिलाएं अपने घरों से लाठी डंडे निकालकर ले आई और एक दूसरे के ऊपर बुरी तरह से टूट पड़ी।

तकरीबन आधे घंटे तक बीच सड़क पर चली इस जंग को देखकर राहगीर भी बुरी तरह से आश्चर्य चकित रह गए। कुछ लोगों ने महिलाओं के बीच हो रहे घमासान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस के पास पहुंची तो हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंच गई और मारपीट में घायल हुई रेखा एवं उसकी बेटी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

दोघट प्रभारी इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया है कि महिलाओं द्वारा मारपीट किए जाने के इस मामले को लेकर आधा दर्जन महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top