आतंकी रहमान की गिरफ्तारी के बाद एटीएस के UP के कई शहरों में छापे

लखनऊ। हरियाणा से अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की साजिश रचने वाले अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद अब एटीएस द्वारा उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की गई है।
मंगलवार को एटीएस की ओर से अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की साजिश रचने वाले अब्दुल रहमान की बीते दिन हरियाणा से की गई गिरफ्तारी के बाद एटीएस द्वारा आज उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बड़े पैमाने पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की गई है।
छापामार कार्रवाई को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक हरियाणा से पकड़े गए अब्दुल रहमान से की गई पूछताछ के बाद कई संदिग्ध लोगों के नाम निकलकर सामने आए हैं। इसके बाद एटीएस की टीम द्वारा उत्तर प्रदेश के कई शहरों में छापामार कार्रवाई की गई है।
हालांकि अभी एटीएस की ओर से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि आज किन-किन शहरों में छापामार कार्रवाई की जा रही है।