गवर्नर हाउस पर पथराव के बाद अब सड़कों पर मशाल लेकर निकाली महिलाएं

गवर्नर हाउस पर पथराव के बाद अब सड़कों पर मशाल लेकर निकाली महिलाएं

इंफाल। ड्रोन हमलों के विरोध में प्रदर्शनकारियों द्वारा गवर्नर हाउस पर किए गए पथराव के बाद महिलाओं की ओर से राजधानी की सड़कों पर मशाल जुलूस निकाला गया है। प्रदर्शनकारी राज्य के डीजीपी एवं सिक्योरिटी एडवाइजर को हटाने की डिमांड कर रहे हैं।

मणिपुर में कुकी एवं मेतैई समुदाय के बीच चल रही हिंसा की घटनाओं में अब हमलावरों द्वारा ड्रोन का सहारा लिए जाने के विरोध में लोगों के भीतर राज्य के डीजीपी एवं सिक्योरिटी एडवाइजर के खिलाफ नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है।

प्रदर्शनकारियों द्वारा राज्य राजभवन पर बीते दिन किए गए पथराव के बाद सोमवार की रात महिलाओं द्वारा इंफाल में मशाल जुलूस निकालकर राज्य के डीजीपी एवं सिक्योरिटी एडवाइजर को हटाने की डिमांड की गई।

प्रदर्शनकारी महिलाएं इंफाल के थांगमीबंद में अपने हाथों में मशाले एवं पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए सड़कों पर मार्च करने के लिए निकली। छात्रों का नेतृत्व कर रहे एम सनाथोई चानू ने बताया है कि हम राज्य के डीजीपी एवं सुरक्षा सलाहकार को हटाने की डिमांड कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top