टैंकर में आग लगने के हादसे में इतने दिनों बाद फिर........

टैंकर में आग लगने के हादसे में इतने दिनों बाद फिर........

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के डिपो में टैंकर में पेट्रोल भरने के दौरान आग लगने की घटना के सात दिन बाद एक और घायल ने दम तोड़ दिया।

इसके बाद अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। खजूरी पुलिस सूत्रों के अनुसार बकानिया स्थित डिपो में आग लगने की घटना में एक निजी अस्पताल में इलाजरत विनोद ने आज सुबह अंतिम सांस ली। इसके पहले सलमान और शानू नाम के दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस हादसे में अब तक कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

सूत्रों के अनुसार पिछले शुक्रवार डिपो में एक टैंकर में पेट्रोल भरने के दौरान आग लग गयी थी। इस वजह से वहां मौजूद सात व्यक्ति झुलस गए थे। इनमें कर्मचारी, टैंकर चालक और परिचालक शामिल थे। सभी घायलों को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से शानू और सलमान की हालत गंभीर थी। फिलिंग प्वाइंट पर टैंकर में ईंधन भरते समय अचानक विस्फोट होने के कारण आग लगी थी। गांधीनगर और बैरागढ़ से दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top