संजौली और मंडी के बाद अब यहां भी मस्जिद गिराने की मांग पर अड़े लोग

संजौली और मंडी के बाद अब यहां भी मस्जिद गिराने की मांग पर अड़े लोग

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली और मंडी के बाद अब राजधानी के उपनगर कसुम्पटी में भी लोग मस्जिद गिराने की मांग पर अड गए हैं। इसे लेकर उपनगर वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल अब नगर निगम के आयुक्त से मुलाकात करने के लिए जा रहा है, जहां मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने की डिमांड की जाएगी।

मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर कसुम्पटी में रहने वाले लोग इलाके में बनी मस्जिद गिराने की डिमांड पर अड गए हैं और अपनी मांग को उठाते हुए नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री से मुलाकात करने जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि म्युनिसिपल आयुक्त कोर्ट 1 साल पहले ही कसुम्पटी स्थित मस्जिद के अवैध हिस्सों को तोड़ने का आदेश सुना चुका है। लेकिन मुस्लिम समुदाय की ओर से म्युनिसिपल कॉरपोरेशन आयुक्त के फैसले को सेशन कोर्ट में चुनौती दे रखी है। जिसके चलते यह मामला अभी अदालत में विचाराधीन है।

कसुम्पटी पार्षद रचना शर्मा का कहना है कि हर शुक्रवार को मस्जिद के एक छोटे से ढांचे के भीतर सैकड़ों लोग नमाज पढ़ने के लिए आते हैं, जिससे यहां पर चलना फिरना मुश्किल हो जाता है। इसलिए मस्जिद को गिराने डिमांड म्युनिसिपल कॉरपोरेशन आयुक्त से की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top