संभल के बाद अब काशी में मिला बंद मंदिर- सड़क पर उतरे मुस्लिम- बाजार बंद

संभल के बाद अब काशी में मिला बंद मंदिर- सड़क पर उतरे मुस्लिम- बाजार बंद

वाराणसी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद प्रशासन की पहल पर खोले गए मंदिर के बाद अब काशी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बंद मंदिर मिला है। 250 साल पुराना होना बताये जा रहे इस मंदिर पर 40 साल से ताला लगा है। बंगाली समाज की महिलाओं द्वारा मंदिर में पहुंचकर शंखनाद किये जाने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर निकल आए। जिससे शहर के बाजार बंद हो गए। मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

मंगलवार को काशी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके मदनपुरा में बंद मंदिर मिला है। हिंदू संगठन सनातन रक्षक दल की ओर से किए गए दावे में कहा गया है कि मदनपुरा इलाके में बंद मिला मंदिर 250 साल पुराना है और 40 साल से मंदिर पर ताला लगा हुआ है। जबकि इससे पहले मंदिर में रोजाना पूजा अर्चना होती थी।


40 फीट ऊंचे मंदिर में फिलहाल मिटटी भरी हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही दोपहर के समय बंगाली समाज की अनेक महिलाएं मंदिर में पहुंच गई और उन्होंने जैसे ही वहां शंखनाद किया, उसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग निकल कर सड़क पर आ गये।

उन्होंने कहा कि यहां पर पहले से ही मंदिर विराजमान है, पूजा करने से किसी को कोई इनकार नहीं है, मगर बाहरी लोगों का यहां पर क्या काम है?

पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। तनाव बढ़ते देखकर मदनपुर के बाजार बंद हो गए। एडीएम सिटी अशोक एवं एसीपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top