राजधानी के बाद अब राजकोट एयरपोर्ट पर हादसा- टूटकर गिरी छत

राजधानी के बाद अब राजकोट एयरपोर्ट पर हादसा- टूटकर गिरी छत

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए छत गिरने के हादसे के बाद अब गुजरात के एयरपोर्ट पर भी हादसा हो गया है। भारी बारिश की वजह से टर्मिनल के बाहर पैसेंजर पिकअप और ड्रॉप एरिया में बनी कैनोपी गिरकर जमीन पर धराशाई हो गई है।

शनिवार को गुजरात के एयरपोर्ट पर हुए हादसे में भारी बारिश की मार से बेहाल हुई छत का एक हिस्सा टूटकर नीचे आ गिरा है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर पैसेंजर पिकअप एवं ड्राप एरिया में तैयार की गई कैनोपी यानी छतरी भरभराते हुए नीचे आ गिरी है।

जानकारी मिल रही है कि पिछले साल के जुलाई महीने में ही इस कैनोपी का लोकार्पण किया गया था। गनीमत इस बात की रही है कि जिस समय टर्मिनल की छत का एक हिस्सा गिरने का यह हादसा हुआ है उस वक्त कोई मौके पर मौजूद नहीं था। अन्यथा देश की राजधानी दिल्ली जैसा हादसा हो सकता था।

उल्लेखनीय है कि भारी बारिश की वजह से देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को हुए हादसे में छत का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया था, जिसमें एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top