PM के बाद ओवेशी का मंगलसूत्र उवाच- बोले मंगलसूत्र की करुंगा रक्षा

PM के बाद ओवेशी का मंगलसूत्र उवाच- बोले मंगलसूत्र की करुंगा रक्षा

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआइएमआइएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के मंगलसूत्र एवं आरक्षण को लेकर की गई टिप्पणी के परिपेक्ष्य कहा है कि एक सच्चा मुसलमान हमेशा अपनी बहनों एवं उनके मंगल सूत्रों की रक्षा करेगा।

लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र में आयोजित की गई रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमान के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद यदि केंद्र में भारत की जनता ऐसा फैसला देती है कि केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बने तो जरूरत पड़ने पर मैं आपसे वादा करता हूं कि किसी ऐसे व्यक्ति को देश का प्रधानमंत्री बनायेंगे जिसका संबंध भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी से नहीं हो।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री इस बात को लेकर पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं कि मुस्लिम महिलाएं अधिक बच्चे पैदा करती है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री इस बात का भी पूरी तरह से ऐलान कर रहे हैं कि यदि गठबंधन की सरकार आई तो मुसलमान मंगलसूत्र छीन लेंगे। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री यह बात बार-बार कह कर मुस्लिम समुदाय की तोहीन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि एक सच्चा मुसलमान हमेशा अपनी बहनों एवं उनके मंगल सूत्रों की रक्षा करेगा।

रोहतास जिले के नासरीगंज में आयोजित की गई चुनावी रैली को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हमारी बहन प्रियंका चौधरी को वोट दें, यह मेरा वादा है कि मेरी पार्टी इस बात को सुनिश्चित करेगी कि देश का अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या बीजेपी का कोई अन्य नेता नहीं बने।

Next Story
epmty
epmty
Top