मर्डर कर गंग नहर पटरी पर फैंकी लाश- इलाके में सनसनी व्याप्त

मर्डर कर गंग नहर पटरी पर फैंकी लाश- इलाके में सनसनी व्याप्त

हरिद्वार। गंग नहर पटरी के नजदीक जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की लाश पड़ी मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार को हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र से होकर गुजर रही गंग नहर पटरी के जंगल में जब लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ दिखाई दिया।

गंग नहर पटरी पर युवक का शव पड़ा होने की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी प्राप्त होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया है कि प्रथम दृष्टया यह मामला मर्डर का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं की बारीकी के साथ जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top