नूंह हिंसा में कांग्रेस MLA को नापने के बाद अब आप नेता पर शिकंजा

नूंह हिंसा में कांग्रेस MLA को नापने के बाद अब आप नेता पर शिकंजा

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हरियाणा के मेवात के नूंह में हुई हिंसा के बाद कार्यवाही करने में लगी खट्टर सरकार की ओर से कांग्रेस एमएलए की सिक्योरिटी हटाने के बाद अब आप नेता को भी जोर का झटका दिया गया है। गुरुग्राम के प्रदीप शर्मा की मौत के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता समेत 150 लोगों पर हत्या की एफ आई आर दर्ज की गई है। रविवार को हरियाणा के नूंह इलाके की फिरोजपुर झिरका सीट के कांग्रेस विधायक मामन खान को दी गई सिक्योरिटी को हटाने के बाद अब हिंसा के दौरान गुरुग्राम के प्रदीप शर्मा की मौत के मामले में पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के नेता जावेद अहमद समेत 150 लोगों पर हत्या की एफ आई आर दर्ज की गई है।

यह मामला गुरुग्राम के सोहना में दर्ज कराया गया है। नूंह हिंसा को लेकर कांग्रेस एमएलए मामन खान की गतिविधियों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। कांग्रेस एमएलए का विधानसभा में दिया गया धमकी वाला पुराना वीडियो एवं कांग्रेस एमएलए के ट्वीट को लेकर सरकार मामन खान पर अपनी निगाह रखे हुए हैं। उधर आप नेता जावेद अहमद पर दर्ज कराई गई एफआईआर में शिकायतकर्ता पवन ने बताया है कि 31 जुलाई की रात 10 बजकर 30 मिनट पर जब हम कार द्वारा नूंह से चलकर सोहना जा रहे थे तो बीच में नूंह पुलिस ने मदद करते हुए हमें केएमपी हाईवे तक छोड़ा और कहा कि आगे रास्ता साफ है, आप निकल जाओ।


जिस समय पवन और उसके साथी निरंकारी कॉलेज के पास पहुंचे तो वहां पर खड़े डेढ़ सौ लोगों के हाथ में पत्थर, लोहे की रॉड और पिस्टल थी। वहां पर आप नेता जावेद भी मौजूद था। उसके कहते ही उग्र भीड़ ने हमारे ऊपर हमला बोल दिया और कार पर पत्थरबाजी की गई। इस दौरान हड़बड़ाहट में बेकाबू हुई उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। इसी दौरान जब पवन कार से उतरा तो आप नेता जावेद ने कहा इन्हें मार दो जो होगा मैं संभाल लूंगा।

epmty
epmty
Top