टमाटरों के दांत खट्टे करने के बाद अब प्याज की बारी- आंसू निकाल रहे दाम

टमाटरों के दांत खट्टे करने के बाद अब प्याज की बारी- आंसू निकाल रहे दाम

मुजफ्फरनगर।‌ दामों के लिहाज से पिछले दिनों टमाटरों द्वारा पब्लिक के दांत खट्टे करने के बाद अब प्याज ने लोगों को आंखें दिखानी शुरू कर दी है। तकरीबन सौ रुपए प्रति किलो के आसपास पहुंचे प्याज के दामों को सुनकर पब्लिक के आंसू निकलने लगे हैं।

बाजार पर एक बार फिर से जमाखोरी हावी होने लगी है। अभी तक टमाटरों के दामों को लेकर जूझ रहे लोगों के अब प्याज ने आंसू निकालने शुरू कर दिए हैं।

शारदीय नवरात्र महोत्सव के दौरान प्याज की बिक्री नाम मात्र को रह जाने के बावजूद नवरात्र समाप्त होते ही अब प्याज के दाम लगातार ऊंचाई की तरफ बढ़ रहे हैं। जिसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में प्याज के दाम 100 रुपए प्रति किलो की दर तक जा पहुंचे हैं।

जानकारी मिल रही है कि बिजनौर के धामपुर में प्याज की कीमत 100 रुपए प्रति किलो की दर पर जाकर बैठ गई है। मुजफ्फरनगर के बाजारों में भी 70-75 रुपए प्रति किलो के दाम प्याज के वसूले जा रहे हैं।


उल्लेखनीय है कि प्याज को लंबे समय तक भंडारण करके रखा जा सकता है। इसलिए माना जा रहा है कि जमाखोर एक बार फिर से सक्रिय होते हुए एक सोची-समझी रणनीति के तहत प्याज की जमाखोरी करके त्योहारी सीजन को भुनाने के लिए अपनी योजना में कामयाब हो रहे हैं।

जिसके चलते मंडी में प्याज की आवक कम कर दिए जाने की वजह से इसके दाम उछाल लेने लगे हैं। वैसे तो त्योहारों मौके पर पुलिस और प्रशासन सक्रिय होकर खाद्य पदार्थों की शुद्धता पर ध्यान रखने में लग जाता है।

लेकिन प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने को लेकर अभी तक पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई कवायत होती नजर नहीं आ रही है। प्याज के दामों को लेकर यह भी याद रखना जरूरी है कि देश की राजधानी दिल्ली में प्याज की कीमतों ने भारतीय जनता पार्टी की तत्कालीन सरकार को धड़ाम से ओंधे मुंह गिरा दिया था।

क्योंकि जिस समय प्याज के दाम आसमान पर पहुंचे थे तो भारतीय जनता पार्टी की तत्कालीन सरकार इसे नियंत्रित नहीं कर पाई थी। परिणाम स्वरुप जैसे ही विधानसभा चुनाव हुए वैसे ही मतदान के दिन पब्लिक ने सारा नजला भारतीय जनता पार्टी के ऊपर उतार दिया था। जिसके चलते कभी पब्लिक के आंसू निकलने वाली प्याज ने सत्ता से बेदखल करते हुए भारतीय जनता पार्टी के आंसू निकाल दिए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top