गुलदार के बाद अब सियार का आतंक- जंगल गई महिला पर किया अटैक
बिजनौर। गुलदार के हमले से अभी लोग पूरी तरह से निजात भी नहीं पा सके थे कि अब सियार ने अपने आतंक को फैलाते हुए खेत में चारा लेने के लिए गई महिला पर अटैक कर दिया। जख्मी हुई महिला के शोर को सुनकर दौड़े लोगों ने लाठी डंडों की सहायता से हमलावर सियार को भगाया। जख्मी हुई महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को जनपद के मंडावर थाना क्षेत्र के दौलतपुर में खेत में चारा लेने के लिए गई महिला पर सियार अटैक का मामला सामने आया है। गांव दौलतपुर के रहने वाले राजेश कुमार की 70 वर्षीय पत्नी राजबाला अपने खेत में चारा लेने के लिए गई थी। इस दौरान राजबाला के साथ उसका पति राजेश कुमार भी मौजूद था, लेकिन दोनों अलग-अलग खेत में काम कर रहे थे।
अचानक से जंगल से निकलकर आए सियार ने चारा काट रही राजबाला पर हमला बोल दिया। महिला के शोर को सुनकर डंडा लेकर दौड़े राकेश की मदद के लिए अन्य गांव वाले भी मौके पर पहुंच गए और लाठी डंडों से सियार को खदेड़ते हुए बड़ी मुश्किल से राजबाला की जान बचाई।
सियार के हमले से कई जगह से जख्मी हुई राजबाला को ट्रीटमेंट के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश गौतम अस्पताल में भर्ती महिला का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।