कैंची मारकर पत्नी की हत्या कर बुजुर्ग ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग

इंदौर। किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद बुजुर्ग ने कैंची घोंपकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और इसके बाद चौथी मंजिल से छलांग लगाते हुए नीचे गिरकर अपनी भी जान दे दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके के सिल्वर पैलेस कॉलोनी में अपनी 65 वर्षीय पत्नी सीमा खत्री तथा बेटे एवं बहू के साथ रहने वाले 70 वर्षीय ताराचंद खत्री की किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
जिस समय बुजुर्ग दंपति के बीच यह कहासुनी हुई उस समय जूते की दुकान करने वाला ताराचंद का बेटा हरीश अपनी दुकान पर गया हुआ था, जबकि पुत्रवधू कचरा फेंकने के लिए गई हुई थी।

इसी दौरान गुस्से में आकर ताराचंद ने अपनी पत्नी पर कैंची से हमला कर दिया। पत्नी को बुरी तरह से लहू लुहान करने के बाद ताराचंद छत की तरफ भागा और चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी।
कचरा डालकर वापस आई हरीश की पत्नी ने जब अपनी सास को बुरी तरह से लहूलुहान और ससुर को जमीन पर गिरे हुए देखा तो उसने अपने पति को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही हरीश अपने घर पहुंच गया। इसी बीच पुलिस भी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई और बुजुर्ग दंपत्ति को उठाकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
एसीपी शिवेंद्र ज्योति ने बताया है कि बुजुर्ग ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की, फिर खुद भी छत से नीचे कूद कर अपनी जान दे दी। आरंभिक पूछताछ में दंपति के बीच पारिवारिक कलह होना सामने आई है। पुलिस ने दंपति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।