उस्मानिया यूनिवर्सिटी के खाने में कीड़े एवं कांच के बाद अब मिला ब्लेड

उस्मानिया यूनिवर्सिटी के खाने में कीड़े एवं कांच के बाद अब मिला ब्लेड

हैदराबाद। उस्मानिया यूनिवर्सिटी न्यू गोदावरी हॉस्टल के खाने में अजीबोगरीब चीजें मिलने का सिलसिला जारी है। खाने के अंदर ब्लड मिलने से गुस्साएं स्टूडेंट ने बर्तन एवं प्लेट बजाकर यूनिवर्सिटी के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया।

हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के न्यू गोदावरी हॉस्टल के खाने के अंदर रेजर ब्लेड मिलने का मामला सामने आया है। मंगलवार की रात न्यू गोदावरी हॉस्टल में रहे रहे स्टूडेंट के सामने जब खाने के लिए भोजन परोसा गया तो उसके अंदर रेजर ब्लेड मिलने से छात्र बुरी तरह से गुस्से में आ गए।

स्टूडेंट ने सब्जी के लिए मिले बर्तन एवं प्लेट लेकर यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर पहुंचकर उन्हें बजाते हुए विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ नारे लगा रहे स्टूडेंट ने कहा कि विश्वविद्यालय उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट ने यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एम कुमार एवं चीफ वार्डन समेत विश्वविद्यालय के प्राधिकारियों से तत्काल इस मामले में कार्यवाही किए जाने की डिमांड की है।

उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सिटी के खाने में इससे पहले कांच एवं कीड़े निकलने का मामला सामने आ चुका है।

Next Story
epmty
epmty
Top