गाय को टक्कर करने के बाद बाइक व राहगीरों पर पलटा ट्रक- चार की मौत

गाय को टक्कर करने के बाद बाइक व राहगीरों पर पलटा ट्रक- चार की मौत

भोपाल। ओवरटेक करने के बाद आगे निकला ट्रक गाय को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर बराबर से होकर गुजर रही बाइक एवं अन्य राहगीरों पर पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जिनमें पिता पुत्र भतीजा और उनके पड़ोसी शामिल है। हादसे के बाद ट्रक का चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गए।

मध्य प्रदेश के बड़वानी के सेंधवा थाना क्षेत्र के पुराने एबी रोड पर हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने एक ट्रक बाइक सवारों को ओवरटेक करने के बाद आगे निकला था।

सरकारी स्कूल के सामने पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक ने पहले तो एक गाय को टक्कर मारी और इसके बाद वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिसके नीचे बाइक सवार और कई राहगीर दब गए।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में क्रेन की सहायता से पलटे ट्रक को उठाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला।

इस हादसे में 40 वर्षीय रिंगनियां पुत्र जाड़ियां मेहता, 18 वर्षीय जितेंद्र पुत्र रिंगनिया मेहता, 17 वर्षीय बबलू पुत्र पूनिया मेहता तथा 35 वर्षीय श्यामलाल पुत्र नंगा बड़वा मेहता की मौत हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि गाय को टक्कर मारने के बाद सड़क पर पलटने वाला ट्रक महाराष्ट्र से मिर्च भरकर पंजाब के लुधियाना जा रहा था। पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ट्रक चालक और उसके साथी की तलाश में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top