फिक्सिंग के आरोपों के बाद श्रीसंत अब नए विवाद में फंसे- मामला दर्ज

फिक्सिंग के आरोपों के बाद श्रीसंत अब नए विवाद में फंसे- मामला दर्ज

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत एक बार फिर से विवादों के घेरे में फंस गए हैं। नार्थ केरल जिला में रहने वाले एक व्यक्ति ने एस श्रीसंत एवं दो अन्य लोगों पर 18 लाख 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

बृहस्पतिवार को केरल पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में सरीश गोपालन नाम के व्यक्ति ने बताया है कि वर्ष 2019 की 25 अप्रैल के बाद से लेकर अभी तक कई अवसरों पर भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत और उसके साथी राजकुमार एवं वेंकटेश किनी ने उससे कई बार पैसा लिया है। 18 लाख 70 हजार रुपए की भारी भरकम यह धनराशि कोल्लूर में र्स्पोटस अकादमी बनाने के नाम पर ली गई हैं।

शिकायतकर्ता ने बताया है कि क्रिकेटर एसश्री संत ने कोल्लूर में प्रस्तावित स्पोर्ट अकैडमी में पार्टनर बनने का ऑफर दिया था। क्रिकेटर के इस सुझाव को मंजूर करते हुए उसने यह पैसा इन्वेस्ट किया था। सरीश गोपालन की शिकायत पर पुलिस द्वारा क्रिकेटर एस श्रीसंत, राजीव कुमार और वेंकटेश किनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top