ट्रेन में हुई प्रसव पीड़ा के बाद प्लेटफार्म पर दिया बेटे को जन्म

ट्रेन में हुई प्रसव पीड़ा के बाद प्लेटफार्म पर दिया बेटे को जन्म

बस्ती। शहीद एक्सप्रेस में सवार होकर जा रही महिला पैसेंजर को प्रसव पीड़ा होने पर स्टेशन पर उतारा गया। जहां प्लेटफार्म पर बिहार की रहने वाली महिला ने बेटे को जन्म दिया। प्रसव क्रिया के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताएं जा रहे हैं।

दरअसल बिहार के गोपालगंज की रहने वाली महिला सुमन अपने पति साजन के साथ ट्रेन में सवार हो कर अमृतसर से जयनगर जा रही शहीद एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी।

जैसे ही ट्रेन बभनान रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो सुमन को हुई प्रसव पीड़ा की स्थिति को देखते हुए उसने अपनी पति को प्लेटफार्म नंबर दो पर उतार लिया। जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने महिला की स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस को मौके पर बुला लिया।

लेकिन एंबुलेंस में बैठने से पहले ही महिला ने प्लेटफार्म पर ही एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दे दिया। सुरक्षा बलों ने तत्काल जच्चा और बच्चा को एंबुलेंस के माध्यम से गोंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया।

चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया है कि जच्चा और बच्चा फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ है और दोनों चिकित्सकों की देखरेख में है।

Next Story
epmty
epmty
Top