मौत के बाद अब कर्मों की मार- आतंकियों के शव ले जा रही वैन का एक्सीडेंट

पीलीभीत। पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गए तीन आतंकवादियों पर मौत के बाद अब कर्मों की मार पड़ गई है। शव ले जा रही पुलिस की वैन को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। अचानक पीछे से लगी टक्कर से अनियंत्रित हुई वैन डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है।
पीलीभीत में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त एनकाउंटर में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही पंजाब पुलिस की वैन अज्ञात वाहन की टक्कर का शिकार हो गई है।
मंगलवार की देर रात रामपुर बाईपास पर हुए इस हादसे में पीछे से आए वाहन ने पंजाब पुलिस की वैन में टक्कर मार दी। अचानक पीछे से टक्कर लगने से अनियंत्रित हुई पुलिस की वैन डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
इसी दौरान टक्कर मारने वाला ड्राइवर अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। शव ले जा रही वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही रामपुर पुलिस में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही जिले के सभी बड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और क्षतिग्रस्त हुई फॉरेंसिक वन से तीनों आतंकियों के शव एंबुलेंस में रखवा कर पंजाब के लिए रवाना किए गए। इस हादसे में ड्राइवर और पंजाब पुलिस के जवान बाल बाल बच गए हैं।