पेड़ से भिडने के बाद रॉन्ग साइड में बस से भिडी जीप- महाकुंभ से लौट....

जबलपुर। उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ-2025 में संगम स्नान करने के बाद वापस कर्नाटक लौट रहे श्रद्धालुओं की जीप अनियंत्रित होने के बाद पेड़ से भिड़ने के उपरांत रॉन्ग साइड में जाकर बस से टकरा गई। इस हादसे में जीप सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए दो अन्य श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को जबलपुर में खितौला के पहरेवा बाईपास पर हुए एक बड़े हादसे के अंतर्गत सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही तूफान जीप बेकाबू होने के बाद पेड़ को तोड़ते हुए रॉन्ग साइड में जाकर मौके से गुजर रही बस से टकरा गई।
खितौला के पहरेवा बाईपास पर तड़के हुए इस हादसे की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस हादसे में जीप सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
हादसे का शिकार हुए सभी लोग प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में संगम स्नान के बाद वापस कर्नाटक लौट रहे थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और एसपी सूर्यकांत शर्मा मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये है।