घुलघली तालाब की सफाई करने के बाद किया वृक्षारोपण- तालाब किनारे...
नौरोजाबाद। केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे नमामि गंगे परियोजना अभियान के अंतर्गत घुलघुली तालाब की सफाई करने के बाद उसे स्वच्छ करते हुए तालाब के किनारे वृक्षारोपण करते हुए तालाब की मेढ़ो को मजबूती देने का काम किया गया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की पहल पर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों एवं सभी ग्राम पंचायत में जल स्रोतों, नदी, तालाब, कुआँ, बावड़ियों,एवं अन्य जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए आज से 15 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम घुलघुली स्थित तालाब को कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन एवं बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर घुलघुली स्थित तालाब में साफ सफाई कर नमामि गंगे परियोजना अभियान की शुरुआत की गई।
तालाब में जल संरक्षण के लिए साफ सफाई करने के बाद आज विश्व पर्यावरण के शुभ अवसर उमरिया कलेक्टर एवं बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा ग्रामीणों का साथ मिलकर तालाब के मेड़ मे वृक्षारोपण भी किया गया। नमामि गंगे परियोजना अभियान के तहत जिले की ग्राम पंचायतों मे स्थित जल स्रोतों मे साफ सफाई करना, गाद निकालने के कार्यक्रम, तालाबों के मेड़ो मे वृक्षारोपण, कैचमेंट एरिया के अवरोधो तथा अतिक्रमण हटाने के कार्य के साथ ही जो जल संरचनाएं राजस्व भू अभिलेख मे दर्ज नहीं है, उन्हें अभियान चलाकर भू अभिलेख मे दर्ज कराया जाएगा।
इसके अलावा नगरीय क्षेत्र में भी अमृत योजना के तहत तालाब के गंदे पानी के उपचार के बाद ही उनमें स्वच्छ पानी छोड़ा जाएगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, ग्राम पंचायत घुलघुली सरपंच वीरेंद्र प्रताप सिंह एवं प्रशासनिक अमला सहित सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहे।
रिपोर्ट- चंदनश्वास मध्य प्रदेश