पुलिस चौकी का बैरियर तोड़ने के बाद बेकाबू डंपर ने 7 को रौंदा-मचा कोहराम

अयोध्या। शराब के नशे में टल्ली होकर डंपर चला रहे ड्राइवर ने पुलिस चौकी का बैरियर तोड़ने के बाद 7 लोगों को अपनी चपेट में लेकर घायल कर दिया। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 6 अन्य लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बुधवार को आईजी प्रवीण कुमार की ओर से की गई जानकारी में बताया गया है कि मंगलवार की देर रात सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे बेकाबू डंपर ने नया घाट पुलिस चौकी का बैरियर तोड़ने के बाद मौके से भागते समय रास्ते में सात लोगों को टक्कर मार दी।
इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
आईजी ने बताया है कि हादसे में घायल हुए छह अन्य लोग राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए। यह हादसा लता मंगेशकर चौक पर हुआ जहां तेज रफ्तार डंपर ने हादसे में घायल हुए राजा बाबू की गाड़ी में टक्कर मार दी।
इस दौरान वह गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाने में सफल रहा। बेकाबू डंपर ने कई अन्य लोगों और गाड़ियों को टक्कर मारी तथा एक व्यक्ति को कुचल दिया।
उन्होंने बताया है कि पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल में कराए गए मेडिकल में डंपर चालक के दारू के नशे में होने की पुष्टि हुई है।