सरिये से हाथ पैर तोड़ने के बाद भाजपा नेता को बीच सड़क कुल्हाड़ी से काटा

अलवर। अधिवक्ता के साथ बोलेरो में सवार होकर वापस लौट रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता पर थार जीप में सवार होकर पहुंचे दर्जनभर बदमाशों ने हमला बोल दिया। इस दौरान भाजपा नेता पर सरिये से प्रहार करने के बाद कुल्हाड़ी के वार बदमाशों ने उन्हें घायल कर दिया। बुरी तरह से जख्मी हुए भाजपा नेता को जयपुर लाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
कोटपूतली बहरोड जनपद के विजयपुरा गांव के रहने वाले यासीन खान, भारतीय जनता पार्टी के नेता परमिंदर शर्मा एवं एडवोकेट जितेंद्र शर्मा के साथ गाड़ी में सवार होकर किसी काम से जयपुर गए थे।।
देर शाम तक समाप्त हुए काम के निपटान के बाद तीनों गाड़ी में सवार होकर अलवर के लिए निकले थे। इसी दौरान विजयपुरा गांव के पास पहुंचते ही बोलेरो एवं थार जीप में सवार होकर पहुंचे दर्जन भर बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रुकवा लिया।
बदमाशों ने यासीन खान को कार से उतारा और उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। हमलावर इतनी बेदर्दी के साथ यासीन की पिटाई कर रहे थे कि उनके साथ मौजूद अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा एवं परमेंद्र शर्मा उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
बदमाशों ने तकरीबन 15 से 20 मिनट तक यासीन खान को बेरहमी के साथ मारपीट की। इस दौरान सरियों से प्रहार कर बदमाशों ने भाजपा नेता के हाथ पैर और कमर तोड़ दी। इसके बाद हमलावर कुल्हाड़ी से प्रहार कर यासीन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। घायल हुए यासीन को लेकर भाजपा नेता परमिंदर शर्मा एवं एडवोकेट जितेंद्र शर्मा तुरंत जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बाबत अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है, लेकिन घटना के बाद मौके से फरार हुए बदमाशों की तलाश का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े यासीन खान पिछले तकरीबन 20 साल से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे।