CBI द्वारा की गई पूछताछ के बाद उप डाकपाल ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग
बुलंदशहर। गबन के मामले को लेकर सीबीआई द्वारा की गई पूछताछ के बाद उप डाकपाल ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। 28 वर्षीय उप डाकपाल को ढाई करोड रुपए के गबन के आरोप में निलंबित किया गया था।
रविवार को सीबीआई द्वारा की गई पूछताछ के बाद 28 वर्षीय उप डाकपाल राहुल कुमार ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया है।
तकरीबन ढाई करोड़ रुपए के गबन के आरोपी उप डाकपाल को हिरासत में लेकर सीबीआई द्वारा शुक्रवार को पूछताछ की गई थी। ढाई करोड रुपए के गबन के आरोप में निलंबित किया गया उप डाकपाल फर्जी डाक टिकट लगाकर ढाई करोड़ का गबन करने का आरोपी था। रेलगाड़ी के आगे कूद कर सुसाइड करने से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में उप डाकपाल ने खुद को बेकसूर बताते हुए सीनियर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
सुसाइड नोट के मुताबिक विभाग में तैनात अधिकारी के महिलाओं के साथ संबंध थे, जिसका उप डाकपाल को पता चल गया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के गिरधारी नगर स्थित रेलवे लाइन पर हुए सुसाइड के इस मामले की जांच पड़ताल की है।