बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर वाईपर से पिटाई कर पत्नी ने JE पति को दिखाया ड्रम

गोंडा। पति-पत्नी और वो के लव ट्रायंगल में बाधक बन रहे JE पति को बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा और निर्माणाधीन मकान में रखे नीले ड्रम तथा सीमेंट की बोरियों को दिखाते हुए कहा कि ज्यादा चू- चपाट करने की जरूरत नहीं है।
गोंडा के डिहवां कस्बे में रहने वाले जल निगम के जूनियर इंजीनियर ने पुलिस से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया है कि उसने लगभग 9 साल पहले मौजूदा पत्नी के साथ लव मैरिज की थी।

JE के मुताबिक इस दौरान उसकी पत्नी के एक रिश्तेदार के साथ अवैध संबंध हो गए। JE ने जब इसका विरोध किया तो पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर वाइपर से दौड़ा दौड़ा कर JE की पिटाई की।
इसके बाद महिला अपने पति को निर्माणाधीन मकान में ले गई और वहां रखे नीले ड्रम तथा सीमेंट की बोरियों को दिखाकर धमकाते हुए बोली कि यदि ज्यादा चू-चपाट की तो मेरठ के सौरभ की तरह टुकड़ों में काटकर तुझे इस नीले ड्रम के भीतर पैक करवा दूंगी।
JE की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।