आजम की जेलयात्रा के बाद अब करीबी निशाने पर- ठेकेदारों पर IT का छापा

आजम की जेलयात्रा के बाद अब करीबी निशाने पर- ठेकेदारों पर IT का छापा
  • whatsapp
  • Telegram

रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के पावरफुल मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान के पत्नी और बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ जेल जाने के बाद अब उनके करीबी रहे लोग जांच के निशाने पर आ गए हैं। आयकर विभाग की ओर से आधा दर्जन से भी अधिक लोगों के ठिकानों पर आज छापे की कार्यवाही की जा रही है। छापे की जद में आए लोग सभी ठेकेदार होना बताए गए हैं।

शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने रामपुर पहुंचकर समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे ठेकेदारों के खिलाफ जांच की कार्यवाही के लिए छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है। पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान के करीबी होना बताये जा रहे लोगों के ठिकानों पर इस छापे से लोगों में हड़कंप मच गया है।


आयकर विभाग की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के माल रोड स्थित मोहम्मद आजम खान के करीबी ठेकेदार फरहत अली खान के यहां सवेरे से जांच पड़ताल का काम शुरू कर रखा है।

जनपद के गंज थाना क्षेत्र के घेर नज्जू खान में रहने वाले दो ठेकेदारों के यहां आईटी द्वारा छापामारी की जा रही है। टीम ने शहर के तीन अन्य स्थानों पर भी छापा मार कार्यवाही करते हुए वहां पर मिले सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर खंगालने शुरू कर दिए हैं।

आज हुई छापामार कार्यवाही की जद में आए ठेकेदार पिछले काफी समय से शासन और प्रशासन के निशाने पर चल रहे हैं। इन ठेकेदारों द्वारा शहर में गांधी समाधि और नगर के चार गेटों के साथ ही कई अन्य भवनों का निर्माण कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top