हमला करने के बाद तेंदुआ महिला के सिर और पैर चटखारे लेकर खा गया

हमला करने के बाद तेंदुआ महिला के सिर और पैर चटखारे लेकर खा गया

बिजनौर। खेत में चारा लेने के लिए गई महिला पर हमला बोलने के बाद तेंदुआ उसके सिर और पैर को चटखारे लेकर खा गया। घर से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर खेत के भीतर मिली महिला की लाश के हालातों को देखकर पति बेहोश होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

जनपद बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के चौधेडी गांव में रहने वाली 35 वर्षीय महिला सुमन की तेंदुएं ने जान ले ली है। 35 वर्षीय सुमन बृहस्पतिवार की दोपहर पशुओं के लिए चारा लेने को खेत पर गई थी। देर शाम तक भी जब महिला घर नहीं लौटी तो परिजनों को उसके साथ अनहोनी की आशंका हुई। परिवार के लोग गांव के व्यक्तियों के साथ इकट्ठा होकर महिला की खोजबीन के लिए निकले।

ढूंढते हुए जंगल में पहुंचे परिजनों को वहां पर मिली एक महिला ने बताया कि उसने सुमन को गन्ने के खेत की तरफ जाते हुए देखा था। जब परिवार के लोग खेत में महिला की तलाश करने लगे तो कुछ दूर पर सुमन का शव पड़ा हुआ मिला। तेंदुए ने उसके पैर और सिर को अपना निवाला बना लिया था।

किसी तरह ग्रामीण सुमन की लाश को उठाकर खेत से बाहर लेकर आये। महिला की लाश की हालत को देखकर उसका पति बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने महिला की मौत को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम के अलावा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझने का प्रयास किया। लेकिन परिजन सुरक्षा व्यवस्था और मुआवजे की मांग पर अड़े हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की डिमांड की है।

चांदपुर रेंजर दुष्यंत सिंह ने महिला की मौत गुलदार के हमले से होने की पुष्टि की है। चांदपुर एसडीएम नितिन तेवतिया ने बताया है कि मृतक परिवार को 5 लाख रुपए का हर मुआवजा दिया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top