परिजनों से हुई कहासुनी के बाद नाले में कूदा कबाड़ी- ऐसे चला पता
मेरठ। शराब पीने की बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद घर से निकला कबाड़ी नशे की हालत में नाले के भीतर कूद गया। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परिजनों को जब मामले की जानकारी मिली तो पुलिस ने नगर निगम के कर्मचारियों और जेसीबी की सहायता से नाले में पड़े कबाड़ी के शव को बाहर निकलवाया। कबाड़ी की मौत से अब परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के भगवतपुर का रहने वाला 55 वर्षीय आनंद जाटव पुत्र बृजलाल शराब पीने का आदी हो चुका था, जिसके चलते घर में आए दिन झगड़ा होता रहता था। रविवार की देर रात आनंद की इसी बात को लेकर अपने परिवार वालों के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान गुस्से में आकर परिवार वालों को बताए बगैर आनंद घर से पैर पटकता हुआ बाहर की तरफ चला गया। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तो चिंतित हुए परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
सोमवार की रात तक भी तलाश किए जाने के बाद जब आनंद का पता नहीं चला तो परिजनों द्वारा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इस दौरान एक कैमरे में कबाड़ी ओडियन नाले में कूदता हुआ दिखाई दिया। परिजनों ने नाले में उसकी तलाश शुरू की लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर क्षेत्रीय पार्षद अरुण मचल की सहायता लेते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस नगर निगम की जेसीबी एवं कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंची और सोमवार की देर रात शुरू किया गया अभियान घंटों की मशक्कत के बाद कामयाबी की मंजिल तक पहुंचा। नाले की पुलिया के नीचे से कबाड़ी के शव को निकाल लिया गया। आनंद का शव मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।