AMU के बाद JNU एवं जामिया के समर्थन में उतरे छात्र संगठन

AMU के बाद JNU एवं जामिया के समर्थन में उतरे छात्र संगठन

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा कैंपस परिसर में रैली निकालने के बाद अब जेएनयू एवं जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र भी फिलिस्तीन के संगठन समर्थन में उतरकर सामने आ गए हैं। जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि मैं फिलिस्तीन के साथ हूं।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एवं जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के छात्र संगठनों ने हमास एवं इजरायल के बीच चल रही जंग में फिलिस्तीन का समर्थन किया है।


जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष ने सोशल मीडिया पर की गई अपनी पोस्ट में लिखा है कि मैं फिलिस्तीन के साथ हूं।

उल्लेखनीय है कि बीते दिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कैंपस परिजन में रैली निकालकर फिलिस्तीन का समर्थन किया था। इस दौरान रैली निकाल रहे छात्रों ने धार्मिक नारे भी बुलंद किए थे। सोमवार की देर शाम इस संबंध में रैली निकालने वाले छात्रों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था।

epmty
epmty
Top