झगड़े के बाद जीजा ने घर के अंदर साली के साथ किया ऐसा काम- मचा कोहराम
शाहजहांपुर। किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद घर के भीतर घुसे जीजा ने गला काटकर साली का मर्डर कर दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने एसपी सिटी तथा सीओ के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है।
मंगलवार को शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के लाल तेली बाजार निवासी 20 साल की निकिता सक्सेना की उस समय गला काटकर हत्या कर दी गई जब निकिता की मां सब्जी लेने के लिए बाजार गई हुई थी और निकिता घर के भीतर अकेली थी।
इसी दौरान घर पहुंचे बहनोई अंशुल शर्मा की निकिता के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और इसके बाद हाथापाई होने पर अंशुल शर्मा निकिता को कमरे के भीतर ले गया, जहां गला काटकर उसने निकिता की हत्या कर दी।
दिन दहाड़े अंजाम दी गई मर्डर की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसपी सिटी संजय कुमार और सीओ सिटी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में गहनता के साथ जांच पड़ताल की।
पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई जांच पड़ताल में पता चला है कि निकिता का मर्डर करके फरार हुआ अंशुल शर्मा निकिता से अपने भाई की शादी करना चाहता था, लेकिन निकिता इसका विरोध कर रही थी। जिसके चलते उसने मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है।