मस्जिद में दो पक्षों के बीच झगड़े के बाद बड़ा बवाल- चली गोलियां....

रामपुर। मस्जिद के भीतर हुई मामूली कहासुनी ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया, दोनों पक्षों ने आमने-सामने आते हुए लाठी डंडों का इस्तेमाल करने के साथ फायरिंग भी की, जिससे गांव में भगदड़ मच गई। संघर्ष की इस वारदात में घायल हुए 12 लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रामपुर में मगरिब की नमाज के दौरान मामूली कहासुनी को लेकर हुए विवाद ने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया। पुरानी रंजिश को लेकर सखावत अली और हिफजे अली के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मौके पर जमा हुए नमाजियों ने उस समय दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था।
लेकिन कुछ देर बाद जब सखावत हुसैन मस्जिद से घर लौट रहे थे तो हिफजे अली पक्ष ने इकट्ठा होकर उनके ऊपर हमला बोल दिया। सखावत हुसैन के ऊपर हमला होने की जानकारी मिलते ही उनके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ, संघर्ष की इस वारदात में लाठी डंडों का खुलकर इस्तेमाल किया गया। आरोप है कि इस दौरान गोलियां भी चलाई गई, जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई।
संघर्ष की वारदात की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस गांव में पहुंची तो दोनों पक्षों के लोग वहां से भाग चुके थे, पुलिस ने घायल हुए हिफजे अली के अलावा सखावत, सिराज, शाहजहां और रुखसार समेत 12 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से की गई शिकायत के आधार पर 20 लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।