झगड़े के बाद पैसेंजर और कंडक्टर के बीच रोडवेज बस में चले लात घूसे
लखनऊ। PASS को लेकर हुई कहासुनी के बाद रोडवेज की चलती बस में घमासान हो गया। पैसेंजर और कंडक्टर के बीच जमकर गाली गलौज और नोंक-झोंक के बाद जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दूसरे यात्रियों को बीच बचाव के लिए आगे आना पड़ा।
राजधानी लखनऊ से चलकर उन्नाव डिपो की बस कानपुर जा रही थी। शनिवार की देर रात कृष्णा नगर पहुंचने पर एक यात्री बस में सवार हुआ। कंडक्टर ने जब उस पैसेंजर से टिकट के पैसे मांगे तो पैसेंजर ने अपने पास PASS होने की बात कही। जिसे देखने पर पता चला की यात्री के पास मौजूद PASS वर्ष 2022 का है। इसके बाद पैसेंजर खुद को बस स्टॉफ बताने लगा।
इसी मामले को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और शुरुआती तू तू मैं मैं के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। हालात ऐसे बने कि सीट के ऊपर चढ़े कंडक्टर ने पैसेंजर के ऊपर लात घूसे बरसाए और रात में ही सड़क गाड़ी को रोक कर पैसेंजर को बस से नीचे उतार दिया।
इस दौरान कुछ यात्रियों ने मामले का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर विभाग के प्रवक्ता अजीत सिंह का कहना है कि मामले को लेकर जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।