3 वाहनों की भीषण टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग में ड्राइवर क्लीनर....

3 वाहनों की भीषण टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग में ड्राइवर क्लीनर....

जयपुर। अजमेर रोड पर हुए भीषण हादसे में तीन गाड़ियों की आपस में जबरदस्त टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लग गई और दूध का टैंकर पुलिया पर लटक गया। ट्रक में लगी आग में भीतर बैठे ड्राइवर और क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को जिंदा जले लोगों के शव के बल से निकलने में भारी जद्दोजहद करनी पड़ी। सोमवार को जयपुर के अजमेर रोड पर बगरू पुलिया के पास नीचे उतरने के दौरान दूध से भरे टैंकर और ईटों से भरे ट्रक तथा एक अन्य ट्राले की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई।

यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे का शिकार हुए ईटों से भरे ट्रक के केबिन में आग लग गई। आग लगते ही भीतर सवार ड्राइवर और क्लीनर ने मदद के लिए चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। लेकिन आग इतना भयंकर रूप अख्तियार कर चुकी थी कि किसी की भी हिम्मत मदद के लिए ट्रक के पास पहुंचने की नहीं हुई। उधर हादसे के बाद दूध का टैंकर पुलिया से नीचे लटक गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में लगी आग को फायर कर्मियों के सहायता से बुझवाया।


डीओ उदय सिंह ने बताया है कि इस हादसे में ट्रक का कैबिन पूरी तरह से जल गया है और उसमे बैठे ड्राइवर और क्लीनर के साथ दस्तावेज भी पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं। ट्रक के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस ने हादसे का शिकार हुए दूध से भरे टैंकर को क्रेन की सहायता से ऊपर उठवाकर किनारे खड़ा कराया। इस हादसे में दूध के टैंकर के चालक और क्लीनर को घायल होने की वजह से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top