2 माह बाद पत्नी बेटे को आई पूर्वमंत्री की याद- मुलाकात को पहुंचे जेल

सीतापुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार में पावरफुल मंत्री रहे मौहम्मद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अदीब आज़म ने जेल में पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री से मुलाकात की।
बृहस्पतिवार की दोपहर जेल प्रशासन की निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद मोहम्मद आजम खान की पत्नी फातिमा एवं बेटे अदीम आजम को पूर्व कैबिनेट मंत्री से मुलाकात के लिए जेल में एंट्री की इजाजत मिली।
जेल में मुलाकात की नई व्यवस्था में पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है। तकरीबन 2 महीने के लंबे अंतराल के बाद हुई मुलाकात में पत्नी और बेटे ने मोहम्मद आजम खान के साथ तकरीबन एक घंटा 23 मिनट तक बातचीत की।
उल्लेखनीय है कि सीतापुर की जेल में बंद मोहम्मद आजम खान से दिसंबर महीने में आखिरी बार परिवार ने मुलाकात की थी।
Next Story
epmty
epmty