घना कोहरा बना आफत, आपस में भिड़े कई वाहन

घना कोहरा बना आफत, आपस में भिड़े कई वाहन

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गुरुवार को घने कोहरे की वजह से आपस में कई वाहन टकरा गए जिससे हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, वहीं विभिन्न वाहनों पर सवार आठ लोग घायल हो गए।

घायलों में शामिल राजस्थान कोटपुतली निवासी ट्रक चालक समेत सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे में हाईवे पर वाहनों की टक्कर और ट्रक पलटने से घंटों अफरातफरी का माहौल रहा। दो घंटे बाद सड़क पर आवागमन सुचारू शुरू हो सका। मृतक दोनों राजमिस्त्री थे। वे गांव से मुरादाबाद मजदूरी करने आ रहे थे।

उन्होने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र में दिल्ली नेशनल हाईवे-9 पर गुरुवार को सुबह वाहनों की टक्कर में बाइक सवार दो मजदूरों की मौत हो गई, वहीं हादसे में विभिन्न वाहनों पर सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली हाईवे पर 12 से अधिक वाहनों के आपस में टकराने से अफरातफरी मची रही।

कटघर थाना क्षेत्र में गुरुवार को सुबह करीब नौ बजे घने कोहरे के बीच दिल्ली हाईवे पर वाहन गुजर रहे थे। इस बीच राजस्थान जा रहे लोहे से लदे एक ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा द‍िए। बीच सड़क में तेज ब्रेक लगने के कारण पीछे आ रहे करीब 12 से अधिक वाहन वाहन एक-दूसरे से टकराने लगे। वाहनों की सिलसिलेवार टक्कर में मूंढापांडे थाना क्षेत्र के रहने वाले बाइक सवार कमल सिंह यादव उर्फ भूरा निवासी नाजरपुर मूंढापांडे ने मौके पर दम तोड़ द‍िया। वहीं उसी के गांव के रामसरन की भी जिला अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top