ITI के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

मुंबई। महाराष्ट्र के कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मंत्री नवाब मलिक ने गुरुवार को बताया कि राज्य के 417 सरकारी और 549 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में वर्ष 2021 में दाखिले की प्रवेश प्रक्रिया शुरू है।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस साल सरकारी आईटीआई में 92,000 सीटें और निजी आईटीआई में 44,000 सीटें हैं। उन्होंने कहा कि विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आज व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय के कार्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई।
इस अवसर पर मनीषा वर्मा प्रमुख सचिव-कौशल विकास विभाग, दीपेंद्र सिंह कुशवाहा-कौशल विकास आयुक्त, दिगंबर दलवी निदेशक- व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण, योगेश पाटिल संयुक्त निदेशक, आईटीआई के प्राचार्य, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया निदेशालय की वेबसाइट (एडमीशन डाट डीवीईटी डाट जीओवी डाट इन) पर शुरू की गयी है। छात्रों के लिए कुल 91 प्रकार के व्यावसायिक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं जिसमें से जो लोग दसवीं उत्तीर्ण
हैं, वे 80 पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं और जोे लोग 10वीं पास या उत्तीर्ण नहीं हैं, उनके लिए 11 पाठ्यक्रमों को रखा गया है
वार्ता