गन्ना भुगतान नहीं होने पर प्रशासन का चाबुक- मिल की संपत्ति कुर्क
सहारनपुर। प्रशासन की और से किसानों को भुगतान नहीं करने पर सख्ती दिखाते हुए चीनी मिल के खिलाफ कार्यवाही कर चीनी मिल की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है। मिल गेट पर संपत्ति कुर्क करने का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।
जनपद सहारनपुर के जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए किसानों के गत पेराई सत्र के गन्ना मूल्य का 30 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं करने पर बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल गांगुली की अचल संपत्ति को कुर्क करते हुए मिल गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया है।
उधर गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने प्रशासन की इस कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए गन्ना भुगतान नहीं होने तक अपना आंदोलन जारी रखने की हुंकार भरी है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी सुखबीर सिंह की अगुवाई में रोजाना 5 किसान पिछले 8 दिन से मिल गेट पर क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। चीनी मिल की तरफ गत पेराई सत्र का किसानों का 30 करोड़ रुपए बकाया है, जबकि चालू पेराई सत्र का 1 रुपया भी किसानों को मिल द्वारा नहीं थमाया गया है।