चला प्रशासन का बुलडोजर- SDM की मौजूदगी में तालाब से हटा कब्जा

चला प्रशासन का बुलडोजर- SDM की मौजूदगी में तालाब से हटा कब्जा

मुजफ्फरनगर। एसडीएम सदर जब पुलिस फोर्स को साथ लेकर 18 बीघा जमीन के तालाब पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने के लिए पहुंची तो मौके पर बुरी तरह से हड़कंप मच गया। एसडीएम सदर ने पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर चलवाते हुए तालाब पर किये अवैध कब्जे को हटवा दिया है।

रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के गांव साल्हाखेड़ी में वर्षों से तालाब की सरकारी भूमि पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को जब हटवाया गया तो मौके पर भारी लोगों की भीड़ जमा हो गई।

तालाब पर कुछ ग्रामीणों ने अवैध कब्जा करते हुए वहां पर पशुओं के शैड और अपने शौचालय आदि का निर्माण कर लिया था।

ग्रामीणों की ओर से कई बार राजस्व विभाग को की गई शिकायत राजनीतिक प्रभाव के चलते रददी की टोकरी में जाती रही। उक्त भूमि और तालाब पर हुए अवैध कब्जे की वजह से बारिश के दौरान गांव में जल भराव हो जाता है।

रविवार को एसडीएम सदर निकिता शर्मा अपने साथ राजस्व विभाग के पटवारी शांतनु, तहसीलदार राधेश्याम गौंड तथा कूकडा कानूनगो शैलेंद्र शर्मा के अलावा भारी संख्या में पुलिस फोर्स को लेकर गांव में पहुंची।

इस दौरान प्रशासन के बुलडोजर एसडीएम का आदेश मिलते ही अवैध निर्माण पर बुरी तरह से टूट पड़े और बुलडोजरों ने गरजते हुए अवैध निर्माण को गए गुजरे जमाने की बात बना दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top