अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का बुलडोजर- वार्निंग बोर्ड भी लगाए गए

अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का बुलडोजर- वार्निंग बोर्ड भी लगाए गए

बिजनौर। अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में बगैर नक्शे के निर्मित कराए जा रहे मकानों पर प्रशासन की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत बुलडोजर चलाया गया है। तहसील की टीम ने बुलडोजर चलवाते हुए मौके पर बने अवैध निर्माण को जमींदोज करा दिया है।

बृहस्पतिवार को तहसील प्रशासन की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बगैर नक्शा पास कराए अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में बन रहे मकानों पर बुलडोजर एक्शन लिया है।

अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों में बुलडोजर चला कर पर तहसील प्रशासन की टीम ने वहां पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। प्रशासन की ओर से की गई इस कार्यवाही के बाद कॉलोनी काटकर अपनी तिजोरी भरने वाले कॉलोनाइजर में हड़कंप मचा हुआ है।

प्रशासन की ओर से बुलडोजर की यह कार्रवाई जनपद बिजनौर के ग्राम चांदपुर फेरू, ग्राम बेगवाला, ग्राम बुहनुदीनपुर, ग्राम सेवरामपुर व काजीवाला और शहरी क्षेत्र के धोबी घाट पर की गई है, जहां मानचित्र स्वीकृत कराये बगैर कॉलोनी विकसित की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top