प्रशासन की बड़ी कार्रवाई- दबंगों के चंगुल से मुक्त कराई 2000 बीघा जमीन
हापुड। गढ़मुक्तेश्वर तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 2000 बीघा जमीन को दबंगों से कब्जा मुक्त कराया।
जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के रेहरवा गांव के गंगा खादर में गढ़मुक्तेश्वर तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को ग्राम समाज की लगभग 2000 बीघा खादर की जमीन को दबंगों से कब्जा मुक्त कराया।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के रेहरवा गांव में आने वाली गंगा खादर की हजारों बीघा प्लेजो को प्रशासन ने 8 ट्रैक्टरों से जुतवाया गया है। दबंगों ने खादर की ज़मीनो पर अवैध कब्जा करवाया हुआ था। ग़रीब लाचार, बेचारे मजदूरों के साथ दबंग लोगों ने बड़ा धोखा किया हुआ था। ये बड़ी कार्रवाई ग्राम प्रधान रेहरवा की गुहार पर हुई। गढ़मुक्तेश्वर तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गढ़मुक्तेश्वर तहसील प्रशासन के साथ बहादुरगढ़ थाना प्रभारी हरि कुमार व पुलिसकर्मी एवं पीएससी के जवान भी मोजूद रहे।