प्रशासन का एक्शन- अब ऐसी ई रिक्शा का भी होगा चालान- लगेगा जुर्माना
मुरादाबाद। सड़कों पर यातायात को पलीता लगाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही ई रिक्शा बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के नहीं चल पाएंगी। बड़े पैमाने पर बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के चल रही ई-रिक्शाओं का संज्ञान लेते हुए प्रशासन की ओर से अब बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा को लेकर इधर से उधर दौड़ लगाने वाले चालक बख्शे नहीं जाएंगे। परिवहन विभाग की ओर से ऐसे चालकों के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी गई है।
दरअसल महानगर समेत समूचे उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में ई-रिक्शाए सड़कों पर संचालित की जा रही है। इनमें अनेक ई-रिक्शाए ऐसी है जो सड़क पर चलने फिरने लायक नहीं है, फिर भी जुगाड़ बजी करके पैसे कमाने के लिए जर्जर हो चुकी ई-रिक्शाओं को सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है। अनेक चालक ऐसे हैं जो बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के ही सड़क पर अपनी ई रिक्शा दौड़ा रहे हैं। जहां तक मुरादाबाद की बात तो यहां पर 13000 ई रिक्शा चल रही है, जबकि 1989 ए-रिक्शाओं के ही लाइसेंस जारी हुए हैं। 5000 से ज्यादा ई-रिक्शा ऐसी है जो फिटनेस टेस्ट पर कहीं भी खरीद नहीं उतरती है।
अब ऐसे ई रिक्शा चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग की ओर से अभियान शुरू करते हुए बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के ई रिक्शा चलाने वाले चालकों की खबर ली जाएगी। अभियान चलाते हुए परिवहन विभाग द्वारा ऐसे ई रिक्शा संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। विभाग का मानना है कि अभियान चलने से दुर्घटनाओं की संख्या में व्यापक कमी आएगी।