आधी रात को प्रशासन का एक्शन बुलडोजर से ढहाई पांच मंजिला दो मस्जिदें

आधी रात को प्रशासन का एक्शन बुलडोजर से ढहाई पांच मंजिला दो मस्जिदें

लखनऊ। अकबरनगर में किए गए अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन ले रहे प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी के बीच पांच मंजिला दो मस्जिदों को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज करा दिया है। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए वहां से गुजरने वाले फ्लाईओवर की रोड का एक हिस्सा आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था।

राजधानी लखनऊ में प्रशासन की ओर से की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत मंगलवार को आधी रात के बाद पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पांच मंजिला दो मस्जिद तथा एक मदरसे को बुलडोजर की सहायता से गिरा दिया गया है।

पूरे अमले के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अकबरनगर फेज-2 स्थित पांच मंजिला इन दो मस्जिदों को गिराने का काम 12:30 बजे से लेकर तकरीबन 3:30 बजे तक अनवरत रूप से चला।। अवैध अतिक्रमण को गिराने की कार्यवाही में आठ बुलडोजरों की सहायता ली गई थी। मौके पर मौजूद बुलडोजरों ने पहले मस्जिद के ग्राउंड फ्लोर की दीवारों को खोखला किया और फिर उसके बाद एक-एक करके सारे पिलर तोड़ दिए गए।

आखिर में बचे एक पिलर को भी जब बुलडोजर ने धक्का देकर गिराया तो पूरी मस्जिद भरभराकर नीचे आ गिरी। मस्जिदों को गिराने के दौरान मौके पर केवल पुलिस और प्रशासन के लोग ही मौजूद रहे, जबकि तमाशबीन लोगों की भीड़ को मौके से दूर हटा दिया गया था। सुरक्षा के मददेनजर मस्जिदों के समीप से होकर गुजरने वाले फ्लाईओवर का एक हिस्सा भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top