पियक्कड़ों पर प्रशासन का शिकंजा- मांगी शराब पीने वालों की जानकारी
गौतम बुद्ध नगर। जिला प्रशासन की ओर से गुरुग्राम अथवा दिल्ली से दारू खरीद कर नोएडा में शराब पीने वालों पर शिकंजा करते हुए ऐसे लोगों की स्थानीय नागरिकों से जानकारी मांगी गई है। खबर देने वालों को विश्वास दिलाया जा रहा है कि उनका नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
दरअसल देश की राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम में दारू की कीमत कम होने की वजह से नोएडा में रहने वाले लोग इन दोनों ही स्थानों से शराब खरीदकर लाते हैं और उसे नोएडा में अपने हलक के नीचे उतार लेते हैं। उत्तर प्रदेश की तुलना में दिल्ली और गुरुग्राम में दारू की कीमत कम होने से आबकारी विभाग को राजस्व का फटका लग रहा है।
आबकारी विभाग के राजस्व को बढ़ाने के लिए अब जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता फैलाने के साथ जनपद में शराब की बिक्री से अपनी कमाई बढ़ाने की तरकीब भिडाई गई है। जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों से कहा गया है कि वह राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम से शराब खरीद कर नोएडा में आकर पीने वालों की जानकारी जिला प्रशासन को दे।
प्रशासन की ओर से विश्वास दिलाया गया है कि जानकारी देने वालों की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार का कहना है कि उत्तर प्रदेश में राज्य के बाहर हरियाणा, दिल्ली अथवा किसी अन्य राज्य से शराब लाना या पीना दंडनीय अपराध है। इसके लिए दोषी व्यक्ति के खिलाफ उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 63 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा जा सकता है।