तेज़ बारिश से आयी बाढ़ को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में जिला प्रशासन ने राजस्थान की से ओर आ रही बारिश के पानी के चलते अलर्ट मोड में रखा हुआ है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राजस्थान के ऊपरी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के पानी के साथ ही कोटा बेराज डेम से व अन्य नदियों का पानी आने से बाढ़ जैसे हालत पैदा कर दिए हैं। जिला प्रशासन ने ऐसी स्थिति में अधिकारियों को पैनी नजर रखने के लिए कहा है। सबलगढ़ अनुभाग में स्थित टोंगा तालाब में दरार पड़ने से उसका पानी तालाब किनारे बसे चार गांवों में घुस गया। आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों में पानी के बहाव से बचने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। उधर आज क्वारी नदी का जलस्तर बढ़ने से इसके किनारे बसे गांवों के लोगों को भी अलर्ट किया गया है।
Next Story
epmty
epmty