साप्ताहिक बंदी को लेकर प्रशासन और व्यापारी आमने-सामने

साप्ताहिक बंदी को लेकर प्रशासन और व्यापारी आमने-सामने

मेरठ। महीनों बंद रहे बाजार के बाद अब लॉकडाउन में छूट मिल गई। जिसके बाद वीकेंड लॉकडाउन लागू है। मतलब शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। जिसके बाद बाकी बचे दिन बाजार खोलने का आदेश दे दिए गए थे। मगर मेरठ में प्रशासन और व्यापारी वीकेंड लॉकडाउन के बाद साप्ताहिक बंदी को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। प्रशासन का मत है कि कोरोना संक्रमण का कहर अभी गया नहीं है, ऐसे में हमें साप्ताहिक बंदी को भी जारी रखना होगा। मगर व्यापारी इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों का तर्क है कि शनिवार रविवार को बाजार रखने में पूरा सहयोग दे रहे हैं,ऐसे में साप्ताहिक बंदी का आदेश हम पर न थोपा जाए।

वहीं दूसरी तरफ प्रशासन का भी कहना है कि हमने भी कोरोनावायरस से लड़ने में पूरा सहयोग दिया है और दे भी रहे हैं। ऐसे में किसी भी तरीके से लापरवाही के कारण खतरा और भी बढ़ सकता है। इसलिए साप्ताहिक बंदी रखना जरूरी है। यह सभी के हित में है। मगर व्यापारी इसका जमकर विरोध करें। इसलिए शासन और प्रशासन के सामने व्यापारी अब खुलकर सामने आ गए हैं। इसका मतलब है अगर साप्ताहिक बंदी लागू रहती है तो मेरठ में शनिवार रविवार और सोमवार को भी बाजार बंद रखने का आदेश जारी रहेगा। वहीं प्रशासन का कहना है कि अगर 4 दिन भी बाजार खुलेंगे तो काम चल सकता है। मगर व्यापारी इसका जमकर विरोध कर रहे हैं।

शहर में सोमवार को साप्ताहिक बंदी के जिला प्रशासन के आदेश पर व्यापारियों ने कड़ा ऐतराज जताया है। कहा है कि यदि प्रशासन ने इसे वापस नहीं लिया तो वह बाजार खोल देंगे। संयुक्त व्यापार संघ पदाधिकारियों ने इस मुद्दे पर बैठक की। आज व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल कमिश्नर से मिलेगा।

मेरठ में अब शनिवार, रविवार को तो कोरोना कर्फ्यू रहेगा। वहीं सोमवार को श्रम विभाग के आदेश के तहत बाजारों में साप्ताहिक बंदी रहेगी। बाजार, प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी ने कहा है कि शासन, प्रशासन और श्रम विभाग के आदेशों के तहत कार्रवाई की जा रही है। शासन और डीएम के आदेश के तहत शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। शनिवार को जिले के सभी बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को कमिश्नर से मिलकर शिकायत दर्ज कराएंगे। व्यापारी नेताओं का कहना है कोरोना को लेकर लगातार दूसरे साल काफी नुकसान हो चुका है। अब तीन दिनों की बंदी से भी काफी नुकसान होगा। बेगमपुल व्यापार संघ ने भी सोमवार के साप्ताहिक बंदी पर नाराजगी जताई है। बेगमपुल व्यापार संघ अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी और महामंत्री दीपेन्द्र गुप्ता ने कमिश्नर, डीएम से सोमवार की बंदी पर पुनर्विचार का अनुरोध किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top