बोले ADM- रूट चार्ट लेकर मतदान केन्द्र में बने बूथों का करें निरीक्षण

बोले ADM- रूट चार्ट लेकर मतदान केन्द्र में बने बूथों का करें निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। आज जिला पंचायत सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के अध्यक्षता में 16 मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन को स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष,सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि 16 मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन को स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को अच्छे से अध्ययन कर उनका पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ने बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट का दायित्व है कि चुनाव प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी रखें। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में रूट चार्ट को प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र में बने बूथो का निरीक्षण कर ले, निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर जाने वाले रास्ते मतदान केंद्र में कितने बूथ बने हैं उसके हिसाब से व्यवस्था को देख ले, फर्नीचर शौचालय विद्युत व्यवस्था, खिड़की, दरवाजे, रैम्प आदि ठीक है या नहीं यह भी देख ले, बूथो की बिल्डिंग की छत ठीक है या नहीं अच्छी तरह देख ले, उन्होंने निर्देश दिए की निरीक्षण के उपरांत निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट ग्राम प्रधान, लेखपाल, सेक्रेटरी से सम्पर्क करे व मोबाइल नंबर भी अवश्य रखें।

अपर जिलाधिकरी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित कन्ट्रोल रुम स्थापित हो गया है, जिसका दूरभाष न0-0131-2436918 है तथा मो0 न0-9412210080 है। निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के लिये दिये नम्बरो पर अवगत करा सकते है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 27.10.2024 एवं 5,6,9 नवम्बर 2024 को मतदान कार्मिको को एस0डी0 पब्लिक स्कूल भोपा रोड में प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त प्रशिक्षणो में से किसी एक प्रशिक्षण में निर्वाचन से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी प्राप्त कर ले, जिससे मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की बांधा उत्पन्न न हो सके। उन्होने कहा कि सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट निर्वाचन प्रक्रिया सम्बन्धी पुस्तक का अच्छे से अध्ययन कर ले।

बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार सहित सम्बन्धित सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top